Friday, April 24, 2015

ThinkYuva एक नयी शुरुआत

ThinkYuva की तैयारी चल रही है, हम सभी लोग मिलकर एक नयी तरह की विचारधारा पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले हैं जिसको हम "Youthist" कहेंगे। "Youthism" शब्द तो पुराना है लेकिन इसके सही अर्थ को पता नही किसी ने आकार दिया या नहीं। 
Youthist शब्द से न्याय कर पाना ही अपने आप में एक बड़ी चुनौती है, और Thinkyuva इस विचारधारा की एक अच्छी फसल के रूप में तैयार हो इसके लिए हमने कोशिश शुरू कर दी है।
हमारा यह संकल्प है कि थिंकयुवा आपको निराश नहीं करेगा और अपने नाम को चरितार्थ करते हुए समाज का हिस्सा बनेगा। 
आपकी दैनिकचर्या का एक भाग होगा और आपके परिवार का एक सदस्य बनेगा। थिंकयुवा आपका अधिकार होगा और आप थिंकयुवा परिवार। 
आप सभी का आशीर्वाद ही तो चाहिए जो हमें आगे बढ़ने की ताकत देगा। 

1 comment:

  1. Kai Yojanaye Ba Rahi Hai
    एक बार हमारे ब्लॉग पुरानीबस्ती पर भी आकर हमें कृतार्थ करें _/\_
    http://puraneebastee.blogspot.in/2015/03/pedo-ki-jaat.html

    ReplyDelete

Pages