Tuesday, August 16, 2011

मौका है आपके पास : भावेश पाण्डेय 'विनय'



अगर आपको इस बात का दुःख हो की आप हमारे देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना कोई योगदान नहीं दे पाए , तो परेशान न होइए क्यूंकि महात्मा गाँधी, भगत सिंह और सभी लोगो के संघर्ष से जो ये देश को हम आजाद समझ बैठे वो फिर से गुलाम होता दिख रहा है, और आपके पास ये मौका है की आप इस बार आजादी के लड़ाई में अन्ना जी का साथ दे इस से आपके आने वाली पीढ़ी का ही लाभ होगा, नहीं तो ये गाँधी परिवार आपको खा जायेगा और डकार भी नहीं लेगा. वैसे तो आपके पास कोई विपक्षी पार्टी भी ऐसी नहीं है जो इस सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस का विरोध अछे तरीके से कर सकने में आपकी मदद कर सके क्यूंकि वो भी नपुंसक होते दिख रहे हैं.... तो ४७ की लड़ाई की तरह ही अगर आज फिर आम जनमानस आवाज नहीं उठाएगा तो फिर ये आंधी यहीं शांत हो जायेगी... अगर आप चाहते हैं की आपकी आने वाली पीढ़ी आपको गालियाँ न दे तो कृपया करके शांत न बैठे.... कुत्ता भी अपने हक़ के लिए लड़ता है आप तो फिर भी इंसान हैं.... तो आज आपकी बारी है कुछ करने की..... नहीं तो ये सरका आपको जीने नहीं देगी... आपको आंकड़े देने की जरुरत नहीं की इन्होने कितना घोटाला कहा किया है... कितने अत्याचार कहा किये हैं.. आप कहीं से भी ये आंकड़े एकत्र कर सकते हैं... मेरा मकसद बस इतना है की आप आज शान्ति के साथ न बैठें... ऐसे अन्ना का बार जन्म नहीं होता.... अगर आपको इस आन्दोलन में जेल भी जाना पड़े तो दरिये मत... क्यूंकि हमें थोड़े कष्ट सहने ही पड़ेगे इस चुड़ैल सरकार को गद्दी से हटाने के लिए....

जय भारत

1 comment:

Pages