Saturday, April 28, 2012

खेल का मैदान ही सचिन के लिए सही जगह

कांग्रेस महानुभावों को अपनी साख बचाने के लिए सचिन की साख को दांव पर रखकर उन्हें राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए. उन्हें मैदान पर ही अपने करतब दिखाते रहने देना चाहिए. सचिन जी का बचपन से सपना रहा है देश की शान के लिए खेलना और उनका योगदान खेल क्षेत्र में अतुलनीय रहा है... लेकिन सिर्फ अपनी साख बढाने के लिए उनको राज्य सभा में पहुंचा देना सही नहीं लगता... अभी यही देख लीजिये की जैसे ही उनके राज्य सभा सदस्य बनाने की खबर सामने आई .. ट्विट्टर पर उनके फोलोवेर्स की संख्या झट से कम होती दिख गयी.... क्यूंकि उन्हें चाहने वाले उन्हें सिर्फ बैट और बाल से खेलते देखना चाहते हैं देश से नहीं ..... उन्हें और भी कई सम्मान दिए जा सकते हैं लेकिन उनके खेलते वक़्त ही वो क्या क्या क्या करेंगे ?.. सामान भी बेचेंगे, क्रिकेट भी खेलेंगे, राज्य सभा में सदस्यों से लड़ेंगे, IPL में पैसे कमाएंगे .... कितना काम है उनके सर पर ..... और भी कई क्रिकेट खिलाडी हैं जिन्हें वो जगह दी जा सकती है , जो लोग अब खेलना बंद कर चुके हैं और रोजी रोटी के लिए इधर उधर के समाचार चैनलों पर दिखते रहते हैं.... बेबाक रहना मेरी आदत है... लेकिन सचिन जी अगर आप यह जिम्मेदारी भी ले लेंगे तो खेलेगा कौन... वैसे भी आप अभी संन्यास लेने वाली बात  पर भड़क जाते हैं......
भविष्य दिखता है देश का ... की अब समाजसेवियों को नहीं पता की देश कैसे चलेगा या देश मे क्या परेशानिया हैं... यह सब तो अब फिल्म में काम करने वाले लोग और क्रिकेट खेलने वाले लोग बताएँगे... 
वाह भाई कांग्रेस ......

Pages